Budget 2021
Dr. Prabhat Kumar Pravin
 01-Feb, 2021 |      14

BUDGET OF STUDENT

प्रत्येक वर्ष देश का बजट निकलता है तथा इस बजट के अंतर्गत पूरे साल में कितना आय और व्यय होगा । उसका लेखा-जोखा रहता है। इसी के साथ पिछले वर्ष के बजट से नए बजट की तुलना की जाती है।

       स्टूडेंट को भी प्रत्येक वर्ष अपना बजट बनाना चाहिए क्योंकि भारत में अधिकांश स्टूडेंट बहुत ही मुश्किल से पढ़ाई करता है तथा हमेशा धन का अभाव होता है इसलिए स्टूडेंट हमेशा धन बहुत ही सोच विचार करके खर्च करता है। स्टूडेंट बजट में इन बातों का ध्यान रखें
1. पढ़ाई का बजट- स्टूडेंट का प्रत्येक महीना सबसे ज्यादा खर्च नए बुक नोटबुक, मैगजीन, पत्र-पत्रिका ,नोट्स एवं पढ़ाई के अन्य सामग्री पर खर्च होता है जो निश्चित नहीं होता है ,इसलिए पूरे साल में जो भी पढ़ाई सामग्री पर खर्च होता है उसका बजट बनाएं तथा धन का संचय भी उसी के अनुसार करें।
2. ट्यूशन का बजट- स्टूडेंट के जीवन में सबसे बड़ी  महत्त्व ट्यूशन एवम् कोचिंग  का होता है  जिसमें ज्यादा पैसा खर्च होता है। अच्छे बजट नहीं बनाने के कारण अधिकांश छात्र सही से ट्यूशन नहीं कर पाते तथा वह सेल्फ स्टडी करता है, जिससे उसको सही ज्ञान प्राप्त नहीं हो पाती है तथा सफलता प्राप्त करने के लिए बरसों संघर्ष करते हैं इसलिए ट्यूशन का बजट  बनाएं तथा उसी के अनुसार अपना आय तय करे।
3.एग्जाम फी का बजट - भारत में अधिकांश एग्जाम के लिए पी लिया जाता है तथा एक शोध से पता चला है कि फॉर्म भरने के अंतिम डेट के 5 दिन सबसे ज्यादा फॉर्म फिल अप किया जाता है इसका मुख्य कारण स्टूडेंट के आलस्य को माना जाता है तथा बताया जाता है कि अंतिम समय में ही छात्र एक्टिव होते हैं, लेकिन शोध में स्पष्ट किया गया है कि अधिकांश छात्र जब से फॉर्म निकलता है । वह एग्जाम के फी का इंतजाम करता है तथा अंतिम समय में ही कर्ज लेकर या उधार लेकर फॉर्म फिल अप करता है इसलिए दोस्तों आप अपना बजट बनाएं तथा यह तय करें कि साल में कितने एग्जाम देना है तथा उसका fee का इंतजाम किस तरह करें।
4. ऑनलाइन क्लास का बजट - आधुनिक शिक्षा में ऑनलाइन क्लास की महत्त्व बढ़ गया है। सभी छात्र ऑनलाइन क्लास करना पसंद करते हैं क्योंकि समय की बचत एवं खर्च कम होता है यदि आप ऑनलाइन क्लास के माध्यम से स्टडी करना चाहते हैं पहले ही आपको इस कोर्स के लिए भी बजट बनाने की जरूरत है तथा जो भी खर्च इस कोर्स से आता है आप उसका इंतजाम करें यदि आप अपने परिवार पर डिपेंडेंट इसकी सूचना देते पहले दे जिससे कि आपके परिवार वाले भी पैसों का इंतजाम सही समय पर कर सके।
5. अपने अन्य खर्च का बजट - पढ़ाई के अतिरिक्त छात्रों को रहने का , खाने का ,पॉकेट मनी एवं छोटे छोटे अन्य खर्च करना पड़ता है इसका भी बजट सही पूर्वक बनाएं यदि आप स्वयं पैसा कमा रहे हैं तो आपको उसके लिए भी पैसे का इंतजाम करने की जरूरत है तथा यदि आप पूर्ण रूप से अपने परिवार पर डिपेंडेंट है तब इस स्थिति में अपने बजट की पूरी जानकारी अपने परिवार को दे जिससे कि आपके घर वाले भी उस पैसे का पहले इंतजाम कर सकें।
  स्टूडेंट यदि अपने जीवन का बजट प्रत्येक वर्ष बना रहे हैं तब आपके जीवन में कोई भी परेशानियां नहीं आएगी तथा आप सही पूर्वक पढ़ाई कर पाएंगे । यदि आप बजट नहीं बना पा रहे है, आप हमेशा पैसों का इंतजाम में व्यस्त रहेंगे आपको पढ़ाई करने में मन नहीं लगेगा तथा आपका परिवार भी हमेशा परेशान रहेगा इसलिए बजट बनाएं पैसा का इंतजाम करें तथा यदि आप अपने परिवार पर डिपेंड है तो पूरे साल का बजट परिवार के साथ डिस्कस करें जिससे कि घर के लोग भी उस पैसा का इंतजाम कर सके और समय-समय पर आपको पैसा प्रदान कर सके।

Dr. Prabhat Kumar Pravin
Educational Coach 

www. prabhatkumarpravin.com





Leave A Reply

call us
whatsapp
facebook
instagram
twitter
twitter