नव वर्ष के 3 सबसे बड़ी गलतियां
Dr. Prabhat Kumar Pravin
 16-Jan, 2021 |      14

नव वर्ष के 3 सबसे बड़ी गलतियां

पूरे विश्व में नए वर्ष का इंतजार सभी लोगों को रहता है । सभी लोग बड़े जश्न से पुराने साल को विदाई तथा नए साल का अभिनंदन करते हैं तथा सभी लोग नए साल में नए जोश से नए काम को शुरुआत करने की शपथ लेते हैं। कुछ लोग नए साल का इंतजार इसलिए करते हैं कि नए वर्ष में कुछ नया करेंगे और उनका भाग्य बदल जाएगा, लेकिन नए वर्ष का सबसे तीन सच है
1. जनवरी माह में ही 97% लोगों का  रेजोल्यूश का अंत होना :- 

           नए वर्ष में सबसे ज्यादा रेजोल्यूशन हेल्थ के क्षेत्र में लिया जाता है जिसमें प्रायः शरीर का वजन बढ़ाना तथा वजन घटाना रहता है तथा इसके अतिरिक्त कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करना रहता है शुरू के 10 दिन सभी लोग अपने रेजोल्यूशन पर काम करते हैं तथा कुछ दिन के पश्चात तमाम सारी बाधाओं को गले लगाते हैं तथा रेजोल्यूशन को कुछ दिनों के लिए पेंडिंग में डाल देते हैं तथा उसके पश्चात वह धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। अधिकांश लोग अपने पुराने गतिविधियों एवं कार्यक्रम में फिर से मग्न हो जाते हैं।
         फरवरी माह के अंत तक वह अपना पूरा रेजोल्यूशन भूल जाते हैं तथा पुनः नए साल का इंतजार करते हैं। इसके अतिरिक्त जो भी रेजोल्यूशन लिया जाता है, उसका भी अंत इसी तरीके से होता है।
2. डिसीजन ले लेते हैं लेकिन एक्शन नहीं करते
            वर्तमान समय में डिसीजन लेना बहुत ही आसान काम है लेकिन उस काम को एक्शन में लाना बहुत ही कठिन काम है। नए साल में अधिकांश लोग अलग-अलग तरह के डिसीजन लेते हैं तथा उस पर काम करते हैं। उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति अपना वजन कम करना चाहता है तथा वह डिसीजन भी लेता है तथा वह मार्केट से एक्सरसाइज करने वाले सामग्री जंपिंग रोप , डंबल, वेटलिफ्टिंग आदि सामान घर में खरीद कर लाते हैं तथा मार्केट से खाने-पीने की सामग्री भी का प्रबंध करते हैं तथा अच्छे से एक डाइटिशियन से अपना डाइट बनवाते हैं लेकिन इन गतिविधियों पर उनका एक्शन मात्र 2 से 3 दिन रहता है तथा वर्क पहले की तरह पुणे खानपान करते हैं तथा एक्सरसाइज से दूरी बना लेते हैं। दोस्तों आप को समझना होगा की डिसीजन टेकर और एक्शन टेकर में कितना अंतर है आपको अपने जीवन में डिसीजन टेकर नहीं एक्शन टेकर बनने की जरूरत है।
3. नए के चक्कर में पुराना भी रफू चक्कर
सभी लोग अपने जीवन में नया करना चाहते हैं लेकिन वह पुराने अस्तित्व को पूर्णता समाप्त करके लेकिन जीवन में ऐसा संभव नहीं है नई इमारत बनाने के लिए फिर से फाउंडेशन की जरूरत होती है यदि आप किसी भी क्षेत्र में अपना फाउंडेशन बना चुके हैं तब वहां पर इमारत खड़ा करना बड़ी बात नहीं होगी लेकिन सिर्फ आप बड़ी इमारत खड़ा करना चाहते हैं तथा फाउंडेशन नहीं बनाना चाहते हैं तब इसका सीधा परिणाम है कि आपका इमारत धराशायी हो जाएगा। दोस्तों इसका सीधा सा अर्थ है कि यदि आपका अच्छी पुरानी आते हैं तो उस को बदलने की जरूरत नहीं तथा उसी में नए जोड़ने की आवश्यकता है नए साल में अधिकांश लोग यही गलती करते हैं वह पुनः शून्य से स्टार्ट करते हैं लेकिन पुनः सफलता प्राप्त करने में एक अच्छी समय व्यतीत करते हैं जबकि यदि वही व्यक्ति पुराने ही कार्य पर नए तरीके से कार्य करें उन स्थितियों में सबसे ज्यादा उसको उन्नति प्राप्त होगी दोस्तों यदि आप ज्यादा उन्नति करना चाहते हैं एक ही पद पर निरंतर करें नए वर्ष में नया क्षेत्र आजमाने की कोई जरूरत नहीं है ।
डॉ प्रभात कुमार प्रवीण
मोटिवेशनल स्पीकर, ऑथर एवम् लाइफ कोच
www. prabhatkumarpravin.com

Leave A Reply

call us
whatsapp
facebook
instagram
twitter
twitter